नैना लड़े मोरे

नैना लड़े मोरे नैना लड़े
बांके बिहारी से नैना लड़े

बांके बिहारी की प्यारी सूरतिया
प्यारी सूरतिया मैं वारुं जो बत्तियां
सेना लड़े मोरे सेना लड़े
बांके बिहारी से नैना लड़े

कम से कम सिर्फ आने का वादा करो
फिर भले उम्र भर तुम ना आना सही
हम ख़ुशी में ही जीवन बिता देंगे अब
तुमने आने का हमसे कहा तो सही
सेना लड़े मोरे सेना लड़े
बांके बिहारी से नैना लड़े

अंकुश ने जब सूरत देखी
कुसुम प्रेममय मूरत देखी
बैना लड़े मोरे बैना लड़े
बांके बिहारी से नैना लड़े
श्रेणी
download bhajan lyrics (635 downloads)