होरी में हार गई प्यारे

होरी में हार गई प्यारे,
ओ रसिया रंग मत डारे,
होरी में हार गई प्यारे,
ओ रसिया रंग मत डारे……….

मत डारे रंग रंगीले तू,
ओ छलिया छैल छबीले तू,
यसुदा के छैला मतवारे,
ओ छलिया रंग मत डारे,
होरी में हार गई प्यारे,
ओ रसिया रंग मत डारे………..

प्रीतम संग तो संग खेलु ना,
तेरी मन मानी अब झेलू ना,
खेलू ना तो संग बजमारे,
ओ रसिया रंग मत डारे,
होरी में हार गई प्यारे,
ओ रसिया रंग मत डारे………

बरजोरी खूब करि तेने,
अब लो सब सहन करि मैंने,
क्यों इतरावे कनुआ कारे,
ओ रसिया रंग मत डारे,
होरी में हार गई प्यारे,
ओ रसिया रंग मत डारे,
होरी में हार गई प्यारे,
ओ रसिया रंग मत डारे,
होरी में हार गई प्यारे,
ओ रसिया रंग मत डारे………
श्रेणी
download bhajan lyrics (353 downloads)