मेरे बाबा तू इतना बता हो गई हम से कैसी खता,
तेरे दर्शन को तरसे है हम हो गया क्यों तू हम से खफा 
तेरा इन्तजार संवारे करते है याद हम संवारे 
कितने तडपे है ये नैन तेरे दीदार के बिना 
तुम बिन क्या मेरी जिन्दगी 
तू है तो है मेरी जिन्दगी 
तेरी रहमतो का अस्मा बाबा बरसा है मुझ पर हर घडी 
तू मेरा संसार है संवारे है पालनहार तू संवारे 
कितने तडपे है ये नैन तेरे दीदार के बिना 
कितने अधूरे तेरे बिन बाबा कट ते नही है मेरे दिन 
हमे खाटू बुलालो संवारे मेरा लगता नही है कही दिल 
तेरा इन्तजार है संवारे करते है याद हम संवारे 
कितने तडपे है ये नैन तेरे दीदार के बिना 
मेरे दुखड़ो को हर लो संवारे
मेरी आस बड़ी है तुम से,
हमे छोड़ा तू किस के सहारे बाबा मैं तो हो गया वन्वारे 
मैं हर्षित दास श्याम तेरा जपता हु हर पल नाम तेरा 
कितने तडपे है ये नैन तेरे ये दीदार के बिना