बाबा सुन भोले भंडारी

तेरा भूलू न एहसान बाबा सुन भोले भंडारी
तने मेरी सारी करदी दूर बिमारी बाबा सुन भोले भंडारी

मेरी जिन्दगी अँधेरे में कर दिया उजाला,
करू तेरा सदा तेरा गुणगान बाबा सुन भोले भंडारी

मेरे उपर तेरी किरपा बाबा बनी रहे
मेरी माता मेरे पिता तुम मेरे मात पिता भगवान बाबा सुन भोले भंडारी

मेरी ऊँगली पकड़ लो न कभी छोड़ न
उतम छोकर भोले बाबा तेरे नाम से आराम
बाबा सुन भोले भंडारी

श्रेणी
download bhajan lyrics (848 downloads)