जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा

तर्ज – झिलमिल सितारों आंगन होगा

जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा.....

भोले के लिए तो में दीपक लेकर जाउंगी,
भोले न मिलेंगे तो में वापस नहीं आउंगी,
उसी दीपक संग जलना होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा.....

गोरा के लिए में तो चुनर लेके जाउंगी,
गोरा ना मिली तो में वापस नहीं आउंगी,
वही चुनर मेरा कफ़न होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा.....

लोग ये कहेंगे देखो ढोगंन जा रही हे,
भोले ये कहेंगे मेरी भक्तन आ रही हे,
आत्मा परमात्मा का संगम होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा.....

जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (400 downloads)