चली चली देखो चली काली माई

रूप ले विकराल चली पेहरे मुंड माल चली शक्ति महा शक्तिशाली
क्रोध में हुंकार चली कालो का काल चली जाए न वार जिनका खाली
चली चली देखो चली काली माई

काली काली देखो अमावस की रात है,
बजरंगी भेरव मेरी मैया के साथ है,
कर में खप्पर धार चली भर के चारो हाथ चली मासा न कोई बलशाली,
क्रोध में हुंकार चली कालो में काल चली जाए न जिनका वार खाली
चली चली देखो चली काली माई

चंड मुंड आई ली बारा बुजा ली
काल बन के टूट पड़ी उनपे माँ काली,
मुंड कांट झांट चली करने माँ संगार चली योगियां मारे किलकारी
क्रोध में हुंकार चली कालो में काल चली जाए न जिनका वार खाली
चली चली देखो चली काली माई

शुनब निशुन्ब रक्त बीच दानव सब मारे
चामुंडा चंडी ने हनन कर डाले,
रोद्र रूप मात चली बीती रकत धार चली असुरो से धरती भई खाली
क्रोध में हुंकार चली कालो में काल चली जाए न जिनका वार खाली
चली चली देखो चली काली माई
download bhajan lyrics (687 downloads)