मेरी सुन ले न दिल की पुकार

मेरी सुन ले न दिल की पुकार ओ मैया जल्दी आ जाना अगले साल

चोक पुराऊ मंगल गाऊ दर्शन को आऊ सुबह शाम
नो दिन माँ तेरी पूजा करू मैं आस पुरादों इक बार
मेरी सुन ले न दिल की पुकार

तेरे दर्श को तरसे नैना
रैन दिवस नही पाए चैना,
घुट घुट के रेह जाऊ मैं तो कहा से कहू मैं तो अपनी बेहना,
मेरी सुन ले न दिल की पुकार

माँ हम को तुम भूल न जाना
दसमी की घड़ी आई पास
तडप तडप के जीता हु मैं तो मरना हुआ आसान
मेरी सुन ले न दिल की पुकार
download bhajan lyrics (624 downloads)