माँ अपने दिल से भुला तो ना दोगी
हँसते हुए को माँ रुला तो ना दोगी
माँ पाने दिल से ............
नौ महीने गर्भ में रखकर हमको जन्म माँ देती है
खुद सोती है गीले में सूखे में हमको रखती है
माँ पाने दिल से .............
बेटा बेटा कहके पहले माँ कहना सिखलाती है
पकड़ के मेरी उंगली फिर चलना मुझे सिखाती है
माँ पाने दिल से ............
पढ़ा लिखा कर मुझको माँ बी ए पास कराती है
माँ को भूल ना पाऊं मैं ऐसा मुझे सिखाती है
माँ पाने दिल से ............