मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे,

मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे,
मैया तेरे प्यार में खो गई रे,

मेरी किस्मत मैया प्यारी तू,
दुनिया की खुशियां सारी तू,
मने जान से मैया प्यारी तू,
मेरा हर पल साथ निभा रहीं तू,
मैं तो पराम् ठिकाना तोह गई रे,
मैया तेरे प्यार में खो गई रे,

मैया याद तेरी मने तड़फावे,
तुझे देख के मन मेरा हर्षावे,
बिन तेरे कुछ भी ना भावे,
ना वैरान नींदिया भी आवे,
मैं तो सुध भुध अपनी खो गया रे ,
मैया तेरा दीवाना हो गया रे ,

मैया छोड़ के मुझको मत जाना,
मांगू महल हवेली न खजाना,
लिखे गीत ओ स्तन खटाना रे,
केशव और शिवानी गा न रे,
प्यारे छंद भजन में पिरो गया री,
मैया तेरी दीवानी हो गई री,
मैया तेरे प्यार में खो गई रे,
download bhajan lyrics (980 downloads)