मैया का भवन है सुहाना

धून - जिंदगी एक सफ़र है सुहाना

मैया का भवन है सुहाना,
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

मैया के द्वारे मावा आएँगी जरुर
आएँगी जरुर मावा आएँगी जरुर
माओ को पुत्र है दिलाना

मैया के द्वारे बहना आएँगी जरुर
आएँगी जरुर बहनाआएँगी जरुर
बहनों को भाई है दिलाना

मैया के द्वारे अँधा आएगा जरुर
आएगा जरुर अँधा आएगा जरुर
अंधे को आँखे है दिलानी

मैया के द्वारे कोड़ी आएगा जरुर
आएगा जरुर कोड़ी आएगा जरुर
कोड़ी को काया है दिलानी

मैया के द्वारे कन्या आएँगी जरुर
आएँगी जरुर कन्या आएँगी जरुर
कन्या को वर है दिलाना

मैया के द्वारे संगत आएँगी जरुर
आएँगी जरुर संगत आएँगी जरुर
संगतों को दर्शन  है दिलाने

download bhajan lyrics (2010 downloads)