शिरडी शहर में नाम तेरे की

शिरडी शहर में नाम तेरे की हो रही  बाबा जय जय कार,
दुखियो का तू बनता सहारा तू है सब का पालनहार
शिरडी शहर में नाम तेरे की

दर तेरे पे जो भी आया सब कुछ उसने पाया है,
सब को अपने लगा के कर दियां सब का बेडा पार
शिरडी शहर में नाम तेरे की

शक्ति तेरी को माने ये दुनिया क्या क्या रंग दिखाए है,
पानी से तूने दीये जलाए किये है बाबा चमत्कार
शिरडी शहर में नाम तेरे की

तेरे भगतो ने ही बाबा आकर तुझे आजमाया है,
डूबतो का तू सहारा बन कर किरपा करता बेशुमार
शिरडी शहर में नाम तेरे की
श्रेणी
download bhajan lyrics (687 downloads)