साईं का अभिनंदन है

साईं राम साईं राम साईं राम साईं राम......

साईं का अभिनंदन है शिर्डी की माटी चन्दन है,
बाबा सबका ध्यान रखें साईं के चरणों में वंदन है.......

धन्य धन्य है शिर्डी धाम, जहां आये साईं राम,
दुखियो के दुःख दर्द हरे बनाए सब बिगड़े काम,
साईं का अभिनंदन है शिर्डी की माटी चन्दन है,
साईं राम साईं राम ॐ साईं राम……

शिर्डी वाले साईं राम, आते हैं सबके ये काम,
बाबा के लिए सभी बराबर ख़ास हो कोई या हो आम,
साईं का अभिनंदन है शिर्डी की माटी चन्दन है,
साईं राम साईं राम ॐ साईं राम……

साईं समाधि पर आकर जिसने सर को झुका दिया,
उसके सोये भाग्य को साईं ने है फिर से जगा दिया,
साईं का अभिनंदन है शिर्डी की माटी चन्दन है,
साईं राम साईं राम ॐ साईं राम......

सभी धर्म के लोग यहाँ मिल शिर्डी धाम में आते है,
बाबा के चरणों में अपनी अर्जी आ के लगाते हैं,
साईं का अभिनंदन है शिर्डी की माटी चन्दन है.
साईं राम साईं राम ॐ साईं राम……
श्रेणी
download bhajan lyrics (418 downloads)