साईं रहम नजर करना

साईं रहम नजर करना बच्चो का पालन करना,
जाना तुमने जगत पसारा सब ही झूठ ज़माना,
साईं रहम नजर करना ....

मैं अँधा हु बन्दा आप का मुझको प्रभु दिखला,
मैं अँधा हु बंदा आप का मुझको चरण दिखलाना,
साईं रहम नजर करना ....

दास गनु कहे अब क्या बोलू थक गई मेरी रसना,
साईं रहम नजर करना ....

श्रेणी
download bhajan lyrics (2722 downloads)