दर्दे दिल की दवा दीजिये

हाय मेरा दिल मेरा दिल दिल दिल
साई मेरा दिल मेरा दिल दिल दिल,
दर्दे दिल मेरे बाबा/साई की दवा दीजिये,
कम से कम मेरे साई मुस्कुरा दीजिये,

मेरा दिल आपका घर हुआ मेरे बाबा जी,
इसमें आते आते जाते रहा कीजिये,

ज़ख़्म दुनिया ने मुझको दिए मेरे बाबा,
आप मरहम लगा दीजिये ,

क्या सही क्या गलत क्या पता मैं क्या जानू,
आप ही मेरे साई फैसला कीजिये,

अँधियो में जो न भुज सके मेरे बाबा,
ऐसा दीपक जला दीजिये,

एक समंदर ये कहने लगा बाबा से,
मुझको मीठा बना दीजिये,

आप के नाम से नाम हो बाबा जी,
ऐसा शोहरत हमरासर को अदा कीजिये,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1397 downloads)