मईया का जयकारा तू लगा के देखले

मैया का जयकारा तू लगा के देख ले-2
आएगी भवानी तू बुलाके देख ले
जय जय मैया हो जय जय मैया- जय हो-2
शीश पर मुकुट है खुले खुले बाल
लाल लाल बिंदिया पर सोलह सिंगार
नैनो में इस रूप को बस के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले-2
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले....

आएगी भवानी तू बुला के देख ले
जय जय मैया हो जय जय मैया जय हो-2
कानों में कुंडल गले में मुंडमाल
हाथों लिए है खड़ग और तलवार
मैया की इस महिमा को तू गा करदेख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले....

आएगी भवानी तू बुला के देख ले
जय जय मैया जय जय मैया जय हो-2
अंगों में चोला चुनरी है लाल
बैठी है मैया शेर पर सवार
मैया मैया कह के बुला कर देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देखले
जय जय मैया ,जय जय मैया जय हो-2...

आई नवरात्रि चलो मां के द्वार
घर मैया की लगे जय जयकार
मैया जी की जोत जला के देख ले
आएगी भवानी तू बुला के देख ले
जय जय मैया, जय जय मैया जयहो-2
मैया का जयकारा तू लगा के देख ले...

आएगी भवानी तू बुला केदेख ले
आएगी भवानी तो बुला केदेख ले

download bhajan lyrics (10 downloads)