मेरी मैया का मेला

मेला मेला मेला मेरी मैया का मेला,
हो मैया का मेला……

इस मेले से गणपति आये,
संग में अपने रिद्धि सिद्धि आये,
कोई ना आया अकेला मेरी मैया का मेला,
मेला मेला मेला मेरी मैया का मेला,
हो मैया का मेला……

इस मेले में ब्रह्मा आये,
संग में अपने ब्रह्माणी लाये,
कोई ना आया अकेला मेरी मैया का मेला,
मेला मेला मेला मेरी मैया का मेला,
हो मैया का मेला……

इस मेले में विष्णु जी आये,
संग में अपने लक्ष्मी माँ लाये,
कोई ना आया अकेला मेरी मैया का मेला,
मेला मेला मेला मेरी मैया का मेला,
हो मैया का मेला……

इस मेले में शंकर जी आये,
संग में अपने गौरा माँ लाये,
कोई ना आया अकेला मेरी मैया का मेला,
मेला मेला मेला मेरी मैया का मेला,
हो मैया का मेला……

इस मेले में रामा जी आये,
संग में अपने सीता माँ को लाये,
कोई ना आया अकेला मेरी मैया का मेला,
मेला मेला मेला मेरी मैया का मेला,
हो मैया का मेला……

इस मेले में कान्हा जी आये,
संग में अपने राधा माँ को लाये,
कोई ना आया अकेला मेरी मैया का मेला,
मेला मेला मेला मेरी मैया का मेला,
हो मैया का मेला……
download bhajan lyrics (351 downloads)