तू भी माँ है मैं भी माँ हु
तू विशाल मैं नन्ही या हु
तू जगत की पालनहार,
मेरा छोटा सा परिवार
ओ सुन लो ना मेरी अर्जी फिर जो तेरी मर्जी
मुह तक आते आते निवाला हो जाता है ओहज्ल
फिर भी है विश्वाश है तुझी पे भले हो आखे भोह्जल
मेरा सहारा सुख दुःख का तू मुझको देना अपना पनाह तू
तू भी माँ है मैं भी माँ हु
मान बड़े और शान बड़े रुतबा समाज का रखना
मेरे सुहाग पे आंच न आये इतनी लाज माँ रखना
तेरे मन भाये लाल रंग माँ
भजते रहे मेरे हाथो के कंगना
तू भी माँ है मैं भी माँ हु
संजीव कोहली पे भी किरपा जैसे है बरसाईं,
बरदे तू भंडारे मैया इतनी कर सुनवाई
मैं भी तेरी चोंकी भरू माँ चरणों में शीश धरु माँ
तू भी माँ है मैं भी माँ हु