मन मंदिर में बाबा बालकनाथ है

अपने घर में हम बाबा को बुलाये
बाबा की ज्योत जलाए
करते इनका गुणगान है
हमारे मन मंदिर में बाबा बालक नाथ है,
अपने घर में हम बाबा को बुलाये

रोम रोम में बसते बाबा महिमा हम सब गाते है ,
तन मन धन सब तेरा है बाबा,
तुझको भेट चडाते है हम बलिहारी
बाबा तेरे तेरी धोक लगाये,
अपने घर में हम बाबा को बुलाये

तरस रहे है कब से बाबा नैना तेरे दर्शन को
घर का कोना कोना बाबा हरश तेरे दर्शन को
पार लगा के भव सागर से बाबा हमे दिखाए
अपने घर में हम बाबा को बुलाये

बाबा तेरे दर पे आ के झूम झूम कर गाते है
खुशियों से भर के मेरे बाबा जीवन को महकाते है,
बिटियाँ प्रियंका गा गा कर के बाबा को सुमन चड़ाए,
अपने घर में हम बाबा को बुलाये
download bhajan lyrics (657 downloads)