मौजा ही मौजा

मत कोस तू अपनी किस्मत को मत कोस तू अपनी चाहत को
ना कोस तू अपनी मेहनत को न कोस तू अपनी आद्दत को
सुन श्याम पे रखले भरोसा तेरा मौजा ही मौजा

कल की चिंता मत कर प्यारे श्याम नाम की अलख जगा ले
वही है सचा पालनहारा है वही देता दुःख में सहारा
सुन मिलेगा जो मन सोचा तेरा मौजा ही मौजा

कालजाई दाता है बंदे काट कलेश दुर्भाग्य के फंदे
वही है सबका खेवन हारा करता जीवन में उजियारा,
ना बचेगा मन में बोझा तेरा मौजा ही मौजा  
download bhajan lyrics (710 downloads)