तू है अकेला कैसे भला साथ मैं तेरे

तू है अकेला कैसे भला साथ मैं तेरे,
करके भरोसा देख जरा साथ मैं तेरे,
साथ मैं तेरे मैं साथ हु तेरे,

मेरा कदम कदम पे तू एहसास पायेगा,
कोई हो तेरा कुछ भी ना बिगाड़ पायेगा,
तुझपे रहे गई मेरी किरपा साथ मैं तेरे,
करके भरोसा देख जरा साथ मैं तेरे...

खुशियों की तेरी राह में दिये जलाऊंगा,
दामन में तेरे प्यार के गुलशन सजाऊ गा,
गबरा के यु न आंसू बहा साथ मैं तेरे,
करके भरोसा देख जरा साथ मैं तेरे,

माना के मुझको आने में कुछ देर हो गई,
मुरझा गया है जैसे की अंधेर हो गई,
लेहरी तू मेरा मैं हु तेरा साथ मैं तेरे,
करके भरोसा देख जरा साथ मैं तेरे,

download bhajan lyrics (922 downloads)