सवाली सूरत अब तो दिखा दे संवारा

हारे का सहारा जय जय बाबा श्याम,

मोरछड़ी का झाड़ा लगादे संवारा,
सवाली सूरत अब तो दिखा दे संवारा,

सांवली सूरत पे मोहन दिल ये दीवाना,
प्यारे बात मनो पर्दा छोड़ दो लगाना,
दुरी का ये पर्दा हटा ले संवारा,
सवाली सूरत अब तो दिखा दे संवारा,

मोर मुकट गल माला इतर लगाया रे,
भक्तो ने बाबा तुझको मिल के सजाया है,
कैसे इस सूरत को निहारे संवारा,
सवाली सूरत अब तो दिखा दे संवारा,

मोर छड़ी है पवन इसकी छाया,
समज न पाया कोई सांवरे की माया,
नितेश भाव से गाये अब सुन ले संवारा,
सवाली सूरत अब तो दिखा दे संवारा,
download bhajan lyrics (854 downloads)