आया हु दर पे तेरे मेरे खाटू वाले श्याम

आया हु दर पे तेरे मेरे खाटू वाले श्याम
जपता रहू मैं नाम ये अब तो आठो याम
आया हु दर पे तेरे मेरे खाटू वाले श्याम

देखे है देव बड़े तुजसा दानी कहा
रेहना सदा ही संग में ओ मोरवी के लाल
जपता रहू मैं नाम ये अब तो आठो याम
आया हु दर पे तेरे मेरे खाटू वाले श्याम

मेरी नजरो में बसे है नीले के संवारे,
देना ख़ुशी मुझे भी मांगू दुआ मै आज
जपता रहू मैं नाम ये अब तो आठो याम
आया हु दर पे तेरे मेरे खाटू वाले श्याम

तेरी रेह्म्तो में बैठा संसार सारा याहा,
चेहरा तेरा नुरानी रहे मन्नत को याद
जपता रहू मैं नाम ये अब तो आठो याम
आया हु दर पे तेरे मेरे खाटू वाले श्याम
download bhajan lyrics (677 downloads)