आसु लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल

आसु लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल,
क्या दोगे मोल हार के आया मांगू झोली तो खोल,
आसु लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल,

तेरे बिना ओ मेरे कन्हैया हमें न पूछे कोई,
तेरे मिलान की याद में मेरी छम छम अखियां रोइ अब तो प्रेमी से बोल.
आसु लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल....

हम को तो पहली ही ताने देते दुनिया वाले,
पर उनकी परवाह नहीं किया जीवन तेरे हवाले,
जीवन तेरे हवाले होगा ना दावा डोल,
आसु लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल


दुनिया को तू भर भर बांटे भरा खजाना तेरा,
एक मुठी दे दे मुझको क्या जायेगा तेरा,
क्या जायेगा तेरा हम भी प्रेमी अनमोल,
आसु लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल

जो हमसे कोई भूल हुई हो दिल से उसे भूलना,
भूल भूलना पर बाबा तू हम को नहीं भूलना,
हम को नहीं भूलना रखले मीतू न कोल,
आसु लाया प्रेमी बाबा क्या दोगे मोल
download bhajan lyrics (923 downloads)