तेरी मेहरबानी

तेरे दर पे आने से बदली है मेरी जिंदगानी,
तेरी मेहरबानी तेरी मेहरबानी,

एक दोर वो भी था जब कोई ना था अपना,
दुनिया का हर सुख मुझे लगता था सपना,
बात हो गई है वो पुरानी,
तेरी मेहरबानी..........

गुण और कर्म से ज्यदा तुमने दिया है,
अँधेरा मिटाके तुमने रोशन किया है,
दुनिया जो मेरी थी वीरानी,
तेरी मेहरबानी..........

गर्व से ये सोनू प्रभु सबको बाताये,
किस की वजह से जग में पहचाना जाये,
तेरे नाम की है वो निशानी,
तेरी मेहरबानी..........

download bhajan lyrics (926 downloads)