मेरी पतवार तेरे हवाले

मेरी पतवार तेरे हवाले ओ श्याम बाबा खाटू वाले
है मेरी पतवार तेरे हवाले
ओ श्याम बाबा खाटू वाले
मेरे परिवार को तू ही पाले
ओ श्याम बाबा खाटू वाले

बाबा एहसान मंद हम तुम्हारे है
काम बिगड़े हुए सब सवारे है,
ओ चिंता सारी हरी दूर मुस्किल करी,
हर आफत से तुही निकाले
ओ श्याम बाबा खाटू वाले

आँख केहते हुए भर आई है लाज हर मोड़ पे तूने बचाई है,
सिर न झुकने दिया कितना एहसान किया
है कर्ज दार रहमत के तेरे
ओ श्याम बाबा खाटू वाले

आज कदमो में आंसू बहाने दे
थोडा तो कर्ज अपना चुकाने दे,
बेसारो का तू इक सहारा बना,
तेरे एहसान अन गिनती है
ओ श्याम बाबा खाटू वाले
download bhajan lyrics (633 downloads)