बाबा ओ बाबा तेरा दीवाना

बाबा ओ बाबा तेरा दीवाना
आ गया देखो भूतनाथ धाम
तू सुने ना सुने तेरा काम
मैं तेरा दास हो गया

दूजा ना कोई जग में हमारा
रट हुए मैं तुमको पुकारा
नैया का मेरी तू ही किनारा
हारे को बाबा देदो सहारा
आके सम्भालो मुझको दयालु
रखले तू अब मुझे तेरे पास
मैं तेरा दास हो गया

मेरा ये जीवन तेरे हवाले
बीच भवर से तू ही नकली
डूब रहा हूँ मुझको बचा ले
चरणों में बाबा मुझको बिठा ले
हे भूतनाथ हे शिव शंकर
ऐसे ना कर तू मुझे निराश
मैं तेरा दास हो गया

महिपाल गुरु तेरे दर पे खड़ा है
भक्त तेरा ये ज़िद पे खड़ा है
हर्ष तुम्हारा नाम बड़ा है
मुझको तुमसे काम पड़ा है
तू ना सुने तो तो कौन सुनेगा
कर ज़रा पूरी तू मेरी आस
मैं तेरा दास हो गया
download bhajan lyrics (726 downloads)