हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे
देदो अपने भगतो का तुम साथ रे
हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे
तेरी पूजा से हो जाते समपर्ण सारे काम रे,
संकट सारे दूर हो जाते जप ले शनि देव नाम रे
जपते निष् दिन हम सब तुझे नाथ रे
हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे
जब जब कोई विपदा आई सब ने तुझे पुकारा है,
सारे रिश्ते नाते झूठे सचा तेरा सहारा है
सोंपी जीवन डोरी तेरे हाथ रे
जय शनि देवा थामो मेरा हाथ रे