लीले पै सवार होकै आया बाबा

लीले पै सवार होकै आया बाबा,
घोड़े पै सवार होकै आया
भगतो का दुःख हरने देखो खाटू वाला आया हे

मेरे  सिर पर हाथ तू धर दे, मेरी खाली झोली भर दे
गुण तेरा गाऊगा, मेरा बाबा
लीले पै सवार होकै आया बाबा.....

तेरा नाम है बहुत घनेरा,माया ने मुझको घेरा
मुझे अपना लेना मेरे बाबा
लीले पै सवार होकै आया बाबा.....

तेरी माया सबसे नयारी,तुझे जाने दुनिया सारी
दर्श दिखला देना मेरे बाबा
लीले पै सवार होकै आया बाबा.....

तुझे किसने आज सजाया,तुझे देख मेरा मन भाया
मगन होइ नाचूँगा,मेरे बाबा
लीले पै सवार होकै आया बाबा.....

श्याम मंडल तुझे रिझावे,चरणों में शीश झुखावे
खाटू में बुला लेना,मेरे बाबा
लीले पै सवार होकै आया बाबा.....

श्री श्याम संकीर्तन मंडल झुंझुनू
download bhajan lyrics (1003 downloads)