तर्ज . ओ मेरे ढोलना ओ मेरे साजना....
अलाप...ओ..ओ..ओ...ओ...
मेरे श्याम का , मेरे घनश्याम का
जन्मदिन आया है , बाबा श्याम का
खाटु वाले का , हो लीले वाले का
ये जन्मउत्सव है , श्याम मतवाले का
हो... मेरे श्याम का.....
आया ,शुभ दिन ,आया है
लाया ,खुशियाँ ,लाया है ...हो..
श्याम, प्रेमियों, को बुलायेंगे
जन्मदिन ,मिलकर , मनाएंगे
मिली सौगात है , वाह क्या बात है
गूंजे जयकारा , मेरे श्याम का
हो ..मेरे श्याम का , मेरे घनश्याम का.....
हेप्पी , बर्थ डे , टू यू साँवरे
झूमे , नाचे , हम होके बावरे ...हो...
उत्सव , मनाये , तेरा धूमधाम से
आजा ओ, बाबा , खाटुधाम से
निहारूँ एक नजर , तुझको में " दिलबर "
आओ दीदार करे , हो बाबा श्याम का
हो ..मेरे श्याम का , मेरे घनश्याम का
जन्मदिन आया है , बाबा श्याम का
हो ..मेरे श्याम का , मेरे घनश्याम का.....
✍️ रचनाकार ✍️
दिलीपसिंह सिसोदिया
❤️ दिलबर ❤️
नागदा जक्शन म.प्र.