आवो कन्हैया आवो मुरारी

आवो कन्हैया आवो मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी,

क्या मैं बताऊ क्या मैं सुनाऊ,
इक दुःख नही जो मैं मन में छिपाऊ,
घट घट की जान ते हो तुम सब मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी,

ना तो डगर है ना कोई घर है,
फटे होये कपडे है तुझे सब खबर है,
क्या तुम परीक्षा लेते हमारी,
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी,

नैनो में आंसू उठे न कदब है आवो कन्हियाँ अब तो होठो पे दम है,
जरा आके देखो दशा तो हमारी,
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी,

आवो कन्हियाँ छोटे अब दम है अब ना आये तो तुझे मेरी कसम है,
कसम प्रभु सुन के आये मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी,

स्वर-विजय कृष्ण जी सारस्वत॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (958 downloads)