मेरा राम आ जाता मेरे सामने

गिरता हु जब मुश्किल में जब दर्द से दिल भर जाता है
तब सुनता वो दिल की सदा मेरे बिगड़े काम बनाता है
मेरे सिर पे उसका साया है
मैंने तो जब भी बुलाया मेरा राम आ जाता मेरे सामाने

मेरे दिल की सब बातो को पल पल उस ने पेहचाना
ऐसा गेहरा नाता मेरा  बिन बोले ही सब जाना
वो आँखों को पढ़ लेता है,मुझे बिन मांगे सब देता है,
मेरा राम आ जाता मेरे सामाने

पग पग पे मेरा साथ दिया है उस ने मुझे समबाला है,
फसी भवर में जब जब नैया उस ने मुझे निकाला है
मेरा हर दम हाथ पकड़ ता है,
मुझे सब से प्यारा लगता है,
मेरा राम आ जाता मेरे सामाने

अब तो इतनी हसरत है हर दम मेरे साथ रहे
दुनिया का इतवार नही है सिर पे राम का हाथ रहे,
धन दोलत कुछ न चाहू मैं बस उसकी शरण ही मांगू मैं
मेरा राम आ जाता मेरे सामाने

श्रेणी
download bhajan lyrics (658 downloads)