अरे भजता है राम का डंका

अरे भजता है राम का डंका
चाहे पूरब हो चाहे पशिम चाहे उतर हो चाहे दशिन
अरे चाहे हो श्री लंका
अरे भजता है राम का डंका

झूमो नाचो खुशियाँ मनाओ श्री राम के नारे लगाओ,
जन्म उत्सव आया श्री राम का इक नही मिल सारे लगाओ
आरे बंटी बबली सोनू मोनू नाचे है पिंकी पिंका
अरे भजता है राम का डंका

भगवा रंग में डुभे है सारे बोल रहे है सब जय जय कारे
साधू ऋषि सन्यासी केहते श्री राम आदर्श हमारे
भगवा धारी दस पे भारी
करना नही कोई शंका
अरे भजता है राम का डंका
श्रेणी
download bhajan lyrics (773 downloads)