खाटू वाले तू हमेशा

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे
ये दुनिया हो के वो दुनिया
तेरी मेरी हमेशा मुलाक़ात रहे
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे

कोई फूल खिले न खिले गम नही
कोई अपने मिले न मिले गम नही
कुछ ओर बने न बने गम नही
तेरी किरपा की बरषा बरसात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे

तेरे नाम की जपते है सभी,
कुछ और बाबा हमे आता नही
किसी को बेह्काना आता नही
बस तेरी दया से ये व्यपार चले
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे

download bhajan lyrics (804 downloads)