सुनले मेरी ये पुकार आया हु मैं तेरे द्वार

सुनले मेरी ये पुकार आया हु मैं तेरे द्वार,
खाटू वाले सांवरिया मेरा काम बना देना,

सोचा था कब से बाबा द्वार तेरे आउगा,
आ कर के बाबा दिल का हाल सुनाऊ गा,
सुनले मेरी ये पुकार.........

तेरे दीदार से बाबा मन मेरा खिल गया,
दिल का ये भोज सारा पल में स्वर गया,
सुनले मेरी ये पुकार.........

खुशियां ही खुशियां चारो और छाई,
मोर छड़ी सांवरिया की जब लहराई,
दीपक सँवारे की अब लाज बाबा है तुम्हारे हाथ,
किरपा मेरे सांवरिया सब पर बरसा देना,
सुनले मेरी ये पुकार.......
download bhajan lyrics (791 downloads)