एह श्याम तेरे दीवानो को और क्या चाहिए

एह श्याम तेरे दीवानो को और क्या चाहिए,
हम जब भी तुझे पुकारे इक झलक चाहिए,
दरस चाहिए मिले गा वही यो मांगो गए सरकार से,
मेरे श्याम से बस आहो में तेरी असर चाहिए,
एह श्याम तेरे दीवानो को और क्या चाहिए,

एक सिर में हमारे तेरा हाथ हो,
हम चाहे कही जाए तू साथ हो,
हो फूलो भरा जीवन हो कांटो भरा तेरी रेहमतो की नजर चाहिए,
एह श्याम तेरे दीवानो को और क्या चाहिए,

मेरे दिल में सदा वास तेरा रहे,
इस मन में सदा ध्यान तेरा रहे,
मैं भूलू चाहे तुम को तू न भूले मुझे,
तेरी किरपा दृष्टि सदा चाहिए,
एह श्याम तेरे दीवानो को और क्या चाहिए,

इस दुनिया की कर ली बहुत नौकरी,
खोई सारी उम्र रूस वाई मिली,
करू मैं अब सदा तेरी नौकरी,
तेरी नगरी में हो मेरी झोपड़ी,
download bhajan lyrics (835 downloads)