तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है

तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
तू आकर समबलेगा मुझको यकीन है,
किरपा तेरी मुझ पर बरसाने लगी है,
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है,

मुझे इस ज़माने ने बहुत है सताया,
किसी ने न पूछा और कुछ न बताया,
किनारे पे नैया मेरी माजी तुहि है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है

मुझे अपने दर से जुड़ा अब न करना,
जीवन के मोतियों को बिखरने न देना,
किस्मत की डोरी अब तो तुमसे भरी है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है,

पंकज तो द्वारे तेरे आता रहेगा,
भजनो की माला यही पिरोता रहेगा,
रिझाने की तुझको नहीं कुछ कमी है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है
download bhajan lyrics (897 downloads)