प्यारा बाबा श्याम हमारा

प्यारा प्यारा प्यारा बाबा श्याम हमारा
भोला भाला मुखड़ा चाँद सा सोना है
महके हर दिल के एक कोना कोना है
सौ सौ बार नैना इसे निहारे फिर भी ये दिल ना भरे
प्यारा प्यारा प्यारा................

सिंगार तेरा क्या लग रहा है जो भी तुझे देखे तेरा हो रहा है
जाने कहाँ हम आ गए हैं सारा जमाना फीका लगे है
हारे का सहारा तू हैं सांवरे
प्यारा प्यारा प्यारा................

तेरी याद में बाबा प्रेमी  रोता है
बिन तेरे जागे न अब ना सोता है
हर दम बाबा शिवाय तुझे पुकारे न जोर दिल पे चले
प्यारा प्यारा प्यारा...............
download bhajan lyrics (612 downloads)