खाटू के राजा स्वागत है आपका

खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका,
कीर्तन में आ जाओ तुम दर्श दिखा जाओ,
बच्चो को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ,
खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका....

जब दर्श दिखाओगे नाचेंगे गाएंगे,
मन की साड़ी बातां हम तुम्हे सुनाएंगे,
खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका.....

अनलहों के आंसुओ से हम चरण धुलायेंगे,
भजनो की गंगा से हम तुम्हे रिझाएंगे,
खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका.....

भक्तों ने लखदातार बड़ी आस लगाई है,
अंकुर ने बाबा श्याम तेरी ज्योत जलाई है,
खाटू के राजा स्वागत है आपका,
कीर्तन में आओ कारज है आपका......

download bhajan lyrics (405 downloads)