करके तीनो बाण तयार

करके तीनो बाण तयार होकर नीले पर असवार
खाटू नगरी में आया महारा संवारा सरकार

बनडा सा लागे श्याम रूप बड़ा प्यारा है
हारे का सहारा देखो संवारा हमारा है
लेयो कलयुग में अवतार करने भगतो का उधार
खाटू नगरी में आया महारा संवारा सरकार

सूरत सलोनी प्यारी नैनो में वसा लई
दुनिया दीवानी तूने अपनी बना लई
सूरत सलोनी प्यारी नैनो में वसा ली
दुनिया दीवानी तूने अपनी बना लई
देते सब की नजर उतार करते भव सागर से पार
खाटू नगरी में आया महारा संवारा सरकार

चाँद से भी प्यारा मुखड़ा मारे सरकार का
चेहल दीवाना तेरी नजरे उतार ता
काला टिका नजर उतार सज कर बैठे है सरकार
खाटू नगरी में आया महारा संवारा सरकार
download bhajan lyrics (708 downloads)