मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये

ना नोट चाहिये न मुझको वोट चाहिये,
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,

दौलत कमा कमा कर तू घर को भर रहा,
अरमान है बहुत पल की खबर कहा,
भव सिंधु पार करदे ऐसा वोट चाहिये,
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,

लेकर कोई कुछ भी न संग जायेगा,
हो राजा या भिखारी इक ढंग जायेगा,
जो श्याम नाम ले सदा वो होठ चाहिये,
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,

कर्मो की मार से ना कोई आज बचा है,
वो उलझा है हमेशा जैसे जाल रचा है,
श्री श्याम जज हो मुझको ऐसा कोर्ट चाहिये,
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,

हम सब है श्याम प्रेमी खुशिया लुटाये गे,
रोता कोई आएगा उसको हसाएंगे,
लिखता रहे विजय भजन ना डांट चाहिये,
नीलकांत को तेरा सपोर्ट चाहिये
मुझको तो मेरे श्याम का सपोर्ट चाहिये,
download bhajan lyrics (966 downloads)