चरखा परे हटा ले जी मेरी सूरत राम से लागी,
चरखा छोटा पीड़ा छोटा छोटा कांडला सूत,
सखी सहेली सारी छोटा सास का पूत,
चरखा परे हटा ले जी मेरी सूरत राम से लागी,
इसे पीसनु पीसनी दी उम्र है मेरी काची,
सांवरियां गिरधार के आगे मैं बाँध घुंगरू नाची,
चरखा परे हटा ले जी मेरी सूरत राम से लागी,
किसी काटणो काटनी री न बोये मारवाड़ी,
ोरो की मने क्या पड़ी मैं खुद ही करू उबाड़ी,
चरखा परे हटा ले जी मेरी सूरत राम से लागी,
मीरा कह रही माता से मैं गुरु चरनन की दासी
इस जग की मने क्या पड़ी मैं भजन करू दिन राति,
चरखा परे हटा ले जी मेरी सूरत राम से लागी,