लिखो राम का नाम

अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम,
लिखो राम को नाम या पे लिखो राम को नाम,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....

नीचे से हो मैया बोली सुन बानर मेरी बात,
किसके तुम लाल कहाये कहा तुम्हारो नाम,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....

ऊपर से वो हनुमत बोले सुन मैया मेरी बात,
मात अंजनी पिता पवन हनुमत हमरो नाम,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....

नीचे से वो मैया सुन हनुमत मेरी बात,
किसके तो तुम भेजें आए कहां तुम्हारा काम,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....

ऊपर से श्री हनुमत बोले सुन मैया मेरी बात,
रामचंद्र के भेजे आए सेवा हमारा काम,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....

ऊपर से वो हनुमत बोले सुन मैया मेरी बात,
बड़ी जोर की भूख लगी है खाने को कुछ नाज,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....

नीचे से वो मैया बोली सुन हनुमत मेरी बात,
हरी हरी रावण की बगिया कंदमूल फल खाओ,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....

कछु खाई का चित्तौड़ गिराए बगिया गई उजाड़,
रखवारी जब वर्जन लागे अच्छे दिनों मार,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....

भरी सभा में हनुमत जी ने रावण दियो ललकार,
पूंछ जला के आग लगाई लंका दही जलाए,
अंगूठी मेरे पति की या पे लिखो राम का नाम....
श्रेणी
download bhajan lyrics (433 downloads)