चल बजरंगी नगर अयोध्या मंदिर वही बनाना है

चल बजरंगी नगर अयोध्या मंदिर वही बनाना है,
बढ़ आगे तू ना हट पीछे संग में तेरे जमाना है,
चल बजरंगी नगर अयोध्या मंदिर वही बनाना है,

राम तो है भव तारण हारे,
सकल जगत के पालन हारे,
जो है विष्णु के अवतारी ऋषि मुनि पहचाना है,
चल बजरंगी नगर अयोध्या मंदिर वही बनाना है,

राम लला है सब के प्यारे,
जैसे सूरज चंदा तारे,
यहाँ राम ने जन्म लिया है मूरत वही बिठाना है,
चल बजरंगी नगर अयोध्या मंदिर वही बनाना है,

छोड़ के सारे काम और धंधे राम से मोह लगा ले बंदे,
सफल बना रघुवीर ये जीवन कुछ पल तुझे बिताना है,
चल बजरंगी नगर अयोध्या मंदिर वही बनाना है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (912 downloads)