लाओ सवा मणि का रोट

मेरे खाटू वाले श्याम जी मेरे बिगड़े बना दो काम जी
लाओ सवा मणि का रोट सुन ले बाबा श्याम रे

नही काम हो रेहा कोई भी दुखी तेरे आगे रोये जी
मेरे लगी जिगर में चोट सुन ले बाबा श्याम धनि
मेरे खाटू वाले श्याम जी मेरे बिगड़े बना दो काम जी

मेरा मुस्किल हुआ गुजारा जी मने चाहये तेरा सहारा जी,
मेरे बुला दियो सब खोटसुन ले बाबा श्याम रे
मेरे खाटू वाले श्याम जी मेरे बिगड़े बना दो काम जी

क्या नजर मेरे से फेर ली
तेरे नाम की माला फेर ली,
क्या मारो गे मुझे घोट
सुन ले बाबा श्याम धनि
मेरे खाटू वाले श्याम जी मेरे बिगड़े बना दो काम जी

मेरे मेटे फूल सब पाप जी
मेरा कर दो ने इन्साफ जी
चाहू तेरे चरणों की ओट सुन ले बाबा श्याम मेरे

करो जीवन में उजियाला जी
ये कहे कबर्शा वाला जी
हरी ॐ की करो सपोर्ट सुन ले बाबा श्याम मेरे
download bhajan lyrics (579 downloads)