ले लो शरण सांवरे गुणगान तेरा करते हैं

ले लो शरण सांवरे गुणगान तेरा करते हैं
मेरे खाटू वाले श्याम तेरा हम ध्यान करते हैं
ले लो शरण सांवरे................

देते हो सबको तुम्ही सहारा तुमने सहारा दिया
करके कृपा फिर मेरे सांवरिया मुझको भी अपना लिया
तेरे नाम की माला दिन रात जपते हैं
मेरे खाटू वाले श्याम तेरा हम ध्यान करते हैं
ले लो शरण सांवरे................

तेरे हवाले नैया है बाबा पार लगा दो इसे
जीवन भी तेरे हवाले है बाबा आकर सम्भालो इसे
दया से तेरी कितने परिवार पलते हैं
मेरे खाटू वाले श्याम तेरा हम ध्यान करते हैं
ले लो शरण सांवरे................

हर एक ग्यारस खाटू मैं आऊं दिल की है ये आरज़ू
भजनो को तेरे जाता मैं आऊं दीखता मुझे तू ही तू
शरण में तेरी कितने दुःख दर्द कटते हैं
मेरे खाटू वाले श्याम तेरा हम ध्यान करते हैं
ले लो शरण सांवरे................
download bhajan lyrics (669 downloads)