तेरी जग में तो हॉवे जय जय कार है

बाबा खाटू श्याम हमारे तुम हो हारे के नाथ सहारे लख दातार है,
तेरी जग में तो हॉवे जय जय कार है,
बाबा खाटू श्याम हमारे तुम हो हारे के नाथ सहारे लख दातार है,

नीले घोड़े की करते बाबा श्याम सवारी,
दूर दूर से दर्शन करने आते नर और नारी,
बाबा करदे वारे न्यारे तुम हो हारे के नाथ सहारे लखदातार है,
तेरी जग में तो हॉवे जय जय कार है,

सच्चे मन से दर्शन करने खाटू जी में आते,
रोते आते हस्ते जाते मुँह माँगा सोइ पाते,
नैया डूभी लगे किनारे तुम हो हारे के नाथ सहारे लखदातार है,
तेरी जग में तो हॉवे जय जय कार है,

गायक रमदान गुजर को बाबा तेरा ही सहारा,
सेठ सांवरियां को फिर नाइयाँ कौन लगावे किनारा,
स्वामी तुम हो मेरे रखवाले तुम हो हारे के नाथ सहारे लखदातार है,
तेरी जग में तो हॉवे जय जय कार है,
download bhajan lyrics (841 downloads)