शेरोवाली के नाम के हम दीवाने है

दुनिया के हर नशे से हम बेगाने है महामाई के नाम के हम दीवाने है,

माँ के नाम है बड़े निराले,
भगतो के सब कष्ट निवारे,
इनकी लागी प्रीत के हम मतवाले है,
शेरोवाली के नाम के हम दीवाने है,

माँ की किरपा हो जाती है
नाम खुमारी चढ़ जाती है,
बिन मांगे भी हम सब कुछ पा जाते है,
शेरोवाली के नाम के हम दीवाने है,

माँ की माया माँ ही जाने,
पल में नैया पार लगावे,
सनी जैसे लाखो माँ ने तारे है,
शेरोवाली के नाम के हम दीवाने है,
download bhajan lyrics (638 downloads)