भोली मईया दयालु दया कीजिये

भोली मईया दयालु दया कीजिये,
माँ हमको शरण में जगह दीजिये,

माँ तूने ने भुलाये चले आये हम,
तेरी दुनिया में आ करके पछताए हम,
झूठी दुनिया से हमको बचा लीजिये,
माँ हमको शरण में जगह दीजिये,
भोली मईया दयालु दया कीजिये.....

माँ दर पे खड़े तेरे मुलजिम बने,
बिना तेरे हो मैया दुखी है गने,
माफ़ करना  सतो तो सजा दीजिये,
माँ हमको शरण में जगह दीजिये,
भोली मईया दयालु दया कीजिये............

गलती देनो की करती सदा माफ़ तू सदा माफ़ तू,
छोड़ ती है हमारा बता साथ क्यों,
साथ देना न सको तो भगा दीजिये,
माँ हमको शरण में लगा लीजिये जगह दीजिये,
भोली मईया दयालु दया कीजिये
download bhajan lyrics (1012 downloads)