पूजा है तुझको पूजे गे हर दम

पूजा है तुझको पूजे गे हर दम,
माँ को ही अर्पण है ये मेरा जीवन,
मेरी माँ इक मंदिर है इक ममता पूजा है,
इक वो ही भगवान है और कोई न दूजा है,
ये मेरी कहानी है प्यारी जिंगदानी है,
आज हु मैं जो कुछ भी तेरी मेहरबानी है,
पूजा है तुझको पूजे गे हर दम,

तेरा वो हसना वो मुझको हसा देना,
और जब मैं रो लू फिर तेरा रो लेना,
तेरी ही ऊँगली तेरा अंचल याद आये पल पल
मैं याहा भी जाऊ माँ तेरा साथ हो,
है दुआ है सिर पे तेरा हाथ हो,
पूजा है तुझको पूजे गे हर दम,

तेरी हो बाते वो ममता भरी नजरे,
तुम को दुःख होता जब मुझपे बला गुजरे,
पहला कदम मेरा तुझसे ही तू ही है माँ,
जो मेरा गुरु है और मेरा प्रभु लम्भी उम्र हो माँ तेरी यही आरजू,
पूजा है तुझको पूजे गे हर दम,
download bhajan lyrics (1005 downloads)