मेरी मैया का जागरण खुशियाँ मनाओ

आई है माँ शेरावाली माँ के दर्शन पाओ
मेरी मैया का जागरण खुशियाँ मनाओ

माँ के दर से लूटो नजारे आये जो भी भगत प्यारे
नचो गाओ मौज मनाओ ताली खुभ बजाओ
मेरी मैया का जागरण खुशियाँ मनाओ

रेहमत की बरसात है मिलती
खुशियों वाली रात है मिलती
दर्शन करलो माँ के दर्शन सब को आज करवाओ
मेरी मैया का जागरण खुशियाँ मनाओ

राजू भी हरिपुरिया गाये माँ को है कमलेश मनाये,
जोर से बोलो जय माता दी जरा भी न शरमाओ
मेरी मैया का जागरण खुशियाँ मनाओ

download bhajan lyrics (632 downloads)